मणिपुर मामले को लेकर संसद के दोनों सदन में घमासान
नई दिल्ली. आज से संसद में शुरु हुए मानसूत्र के पहले ही दिन मणिपुर मामले को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ है. जिसके चलते दोनों ही सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो गई. अब संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी. एक ओर सरकार का दावा है कि वह मणिपुर को लेकर हर तरह की चर्चा को तैयार है. वहीं दूसरी ओर विपक्ष अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है.
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम दोनों सदनों में मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं. मणिपुर एक संवेदनशील विषय है. गृह मंत्री विस्तार से चर्चा का जवाब देंगे. स्पीकर को चर्चा की तारीख तय करने दीजिए हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं. वहीं राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, उन्हें नंगा कर घुमाया जा रहा है. पीएम मोदी चुप हैं और वह बाहर बयान दे रहे हैं. सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जब अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया, सरकार भी चर्चा के लिए तैयार है तब क्यों भाग रहे हैं. विपक्ष व भाजपा का भी प्रस्ताव था कि इसपर चर्चा हो. आज प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भी अपना दुख व्यक्त कर दिया है. इन्हें बहाना चाहिए कि सदन की कार्यवाही न चले. हम तो बंगाल पर भी चर्चा चाहेंगे. मणिपुर पर भी चर्चा होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह का व्यवहार व अत्याचार हुआ उसकी घोर निंदा की है. उन्होने कड़े शब्दों में कहा है कि कितने भी हो और कोई भी हो, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मगर दुर्भाग्य ये है कि विपक्षी दल इसपर राजनीति करना चाहते हैं. हमने सदनों में कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार है मगर विपक्ष चर्चा से भागना चाह रहा है.