30 जुलाई को फिर भोपाल आएंगे अमित शाह
भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हैं। चुनाव को लेकर भाजपा लगातार बैठक कर रही हैं। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल के दौरे पर आए थे। इस दौरे में उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक की थी, जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई थी। अब एक बार फिर अमित शाह 30 जुलाई को भोपाल दौरे पर आएंगे। इससे पहले 19 जुलाई को अमित शाह की टीम 12 के साथ चुनाव की अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी। पिछली बैठकों के फैसलों का रिव्यू भी करेंगे।
मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली हैं। केंद्रीय नेताओं के प्रदेश में दौरे भी तेज हो चले हें। इन दौरों के तहत 30 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फिर भोपाल दौरा है। एक पखवाड़े के अंदर यह उनका दूसरा दौरा है। भाजपा की चुनावी तैयारियों को लेकर अमित शाह बैठक करेंगे। भाजपा की चुनाव समितियों की भी घोशणा वे कर सकते हैं। मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक होगी। चुनाव प्रभारियों की भी घोषणा हो सकती है। जानकारी के अनुसार चुनाव को लेकर दर्जनभर कमेटियां भी फाइनल होंगी। इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, चुनाव प्रबंधन कमेटी संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, पंकजा मुंडे, रामशंकर कठोतिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल होंगे। इस बैठक में जिलों के चुनाव प्रभारियों की घोषणा होगी।