कांग्रेस ने कहा रद्द हो पटवारी परीक्षा
भोपाल। पटवारी भर्ती में सरकार द्वारा रोक के बाद भी सियासत जारी है। भाजपा और कांग्रेस में मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है। मामले में कांग्रेस ने आज प्रेस कान्फ्रेंस कर सरकार पर फिर हमला बोला है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर घोटाले की फाइल खोलेंगे और लिए गए शुल्क को अभ्यर्थियों को वापस भी करेंगे। पटवारी ने मांग की है कि परीक्षा रद्द होनी चाहिए।
पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश का भविष्य संकट में है. व्यापमं नाम बदनाम हुआ, कलंक है.। व्यापमं के 50 लोगों की हत्या हुई. नाम बदला पर काम घोटाले का है. अब व्यापमं 3 का नया मामला आया है. सरकार के कुकर्म छिपते नहीं है. पटवारी घोटाला 2023 सरकार ने कराया है. उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार किया है। कहा कि नरोत्तम मिश्रा बचा रहे हैं, सरकार जांच की बात कर रही है. ऐसा धांधली की बंदरबांट के लिए हो रहा है। पटवारी ने कहा कि 12 लाख 34 हजार अभ्यर्थियों ने फार्म भरा। 9 लाख 74 हजार ने परीक्षा दी। देश के इतिहास में सबसे बड़ा ऑनलाइन परीक्षा घोटाला है। पटवारी परीक्षा के पेपर बिकने का मामला सामने आया था। सरकार ने मामले पर एक्शन नहीं लिया. व्यापमं के नाम से 775 करोड़ की एफडी बैंक में हैं. इसके बाद भी परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है। कांग्रेस की मांग, पटवारी परीक्षा रद्द होनी चाहिए। सरकार हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराए. ब्याज समेत फीस भी हो वापस, जिस कॉलेज में गड़बड़ी हुई वहां भी बुलडोजर चलाएं। परीक्षा गड़बड़ी करने वालों को उम्र कैद हो।
कांग्रेस को चुनौती, खुल मंच पर आए आमने-सामने
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी परीक्षा मामले पर कहा कि कांग्रेस की डर्टी पालिटिक्स में राहुल गांधी को भी घसीटा है। प्रियंका गांधी से झूठा ट्वीट कराया है। कांग्रेस झूठा आरोप लगा रही है। एक हजार नहीं 114 पटवारी परीक्षा में पास हुए है। कांग्रेस को मेरी खुली चुनौती है कि खुले मंच पर सामने आए, एक-एक सवाल का जवाब है। युवाओं को भ्रमित करने की राजनीति कर रहे है। जनाधार खो चुकी कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक एक सवाल का जवाब है।
चयनित अभ्यर्थी मिले गृह मंत्री से
चयनित अभ्यर्थियों ने गृह मंत्री के सामने आरोप लगाया कि भर्ती को रोकने के पीछे इंदौर की कोचिंग संस्थानों की साजिश है। वे चाहते हैं कि परीक्षा के लिए एक मौका और दिया जाए जिससे उनके कोचिंग संस्थानों में परीक्षार्थियों का एडमिशन हो सके। चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि सीएम द्वारा किए गए ट्वीट से कोचिंग संस्थानों की साजिश सफल रही है और इससे चयनित अभ्यर्थियों के हितों पर कुठाराघात हो रहा है।