चांदी का भाव 72,500 के पार, सोने की कीमत में भी 195 रुपये की तेजी
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बुधवार को तेजी देखने को मिली. दस ग्राम सोना महंगा होकर 59,700 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी तेजी आई है और अब यह 72,700 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 195 रुपये की तेजी के साथ 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत भी 200 रुपये की तेजी के साथ 72,700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी और अमेरिका में बॉन्ड आय में गिरावट के कारण बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी आई, जिससे कॉमेक्स सोना तीन सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,935 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.15 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. जेम्स और ज्वेलरी का कुल निर्यात मई में 10.7 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 22,693.41 करोड़ रुपये (2,75.59 करोड़ डॉलर) रह गया. हाल ही में इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने अपनी वेबसाइट पर पेश मासिक आंकड़े में यह जानकारी दी. इसके मुताबिक जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात पिछले वर्ष मई में 25,412.66 करोड़ रुपये (328.54 करोड़ डॉलर) रहा था.