पं. प्रदीप मिश्रा ने समान नागरिक संहिता का किया समर्थन: कहा- एक देश एक कानून हो, सभी धर्मों के अनुयायी…
0
सुधीर दंडोतिया, भोपाल/सीहोर। देशभर में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर चर्चा जोरों पर है। इस बीच मध्य प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Katha Vachak Pandit Pradeep Mishra) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि एक देश एक कानून होना चाहिए। सभी धर्मों के अनुयायी एक कालीन पर बैठेंगे तो देश में सुख-समृद्धि आएगी।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हुए कहा कि एक देश एक कानून होना चाहिए। इस ओर शासन-प्रशासन को ध्यान भी देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी सनातन धर्म को मानने वाले हैं, जो भी व्यक्ति जिस भी धर्म का अनुयायी है वो अपने धर्म को दूसरे धर्म से श्रेष्ठ बताता है और फिर विवाद कर अपनी बात मनवाने का प्रयास करता है।