AI का कमाल, फेस रिकॉग्निशन से पकड़े गए 87 नकलची
उत्तर प्रदेश में हुई ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने निकलचियों को पकड़ने में पुलिस की काफी मदद की है. एआई आधारित फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर की मदद से यूपी पुलिस ने 87 संदिग्ध नकलचियों को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया है कि संदिग्ध नकलचियों में से 11 लखनऊ से गिरफ्तार किए गए है. जबकि दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिले से 12 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं.
गिरफ्तार किए गए लोगों में डमी उम्मीदवार भी शामिल हैं. जिन्हें सॉल्वर कहा जाता है. ये लोग असली कैंडिडेट की जगह पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे. ये लोग ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में किसी और की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में, परीक्षा की शुद्धता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए UPSSC द्वारा सभी प्रयास किए गए थे.
यूपीएसएसएससी द्वारा उपयोग किए गए एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर और तकनीक का उपयोग करके और विशेष कार्य बल और जिले के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन के सक्रिय समर्थन और मदद से कम से कम 87 सॉल्वर पकड़े गए हैं. जिसमें एक महिला भी शामिल है.