पोस्टर पर फोन पे का लोगो, कंपनी ने दी चेतावनी
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के नेताओं की जुबानी जंग तो तेज है ही, साथ ही कुछ ष्शहरों में पोस्टरवार तक छिड़ गया। इसे लेकर अब कांग्रेस की मुसीबत खड़ी हो गई है। एक पोस्टर में फोन पे कंपनी का लोगो इस्तेमाल किया गया, जिसे लेकर कंपनी ने क्यू आर कोड न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दे डाली है।
दरअसल मध्यप्रदेश की चुनावी राजनीति में पिछले दिनों राजधानी भोपाल से पोस्टरवार ष्शुरू हुआ था। इसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो वाले पोस्टरों पर एक क्यू आर कोड प्रकाशित किया गया था। यह कोड फोन पे कंपनी का था। इसे लेकर अब कंपनी ने चेतावनी दे डाली है कि क्यू आर कोड को हटाया जाए, नहीं तो वह कार्रवाई करेगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय इकाई को ट्वीट कर कंपनी ने यह चेतावनी दी है। कंपनी की ओर से ट्वीट में यह भी कहा गया कि उसके नाम और लोगो का इस तरह उपयोग बौद्धिक संपदा अधिकार का उल्लंघन है। कंपनी ने कहा है कि फोन पे लोगो हमारी कंपनी का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है और फोन पे के बौद्धिक संपदा अधिकारों का कोई भी अनधिकृत उपयोग कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करेगा। हम विनम्र निवेदन करते हैं मध्यप्रदेश कांग्रेस हमारे ब्रांड लोगो और रंग वाले पोस्टर और बैनर हटा लें।
खिसियाहट छिपाने यह सब कर रही कांग्रेस
इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डर्टी पॉलिटिक्स इसी को कहते हैं। यह राजनीति का एक विद्रूप चेहरा है। खिसियाहट छुपाने के लिए कांग्रेस यह सब कर रही है। कमलनाथ जी, वैसे तो आपने स्वयं यह स्वीकार कर लिया है। आपके जो लोग हैं, वो फोन पर, सीसीटीवी पर, फेसबुक पर लगाते हुए दिख रहे हैं। ये कांग्रेस के लोग हैं। छिंदवाड़ा में तो एनएसयूआइ का जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष दोनों हैं, जो पोस्टर लगाते दिख रहे हैं। बुरहानपुर में भी कांग्रेस का पदाधिकारी है। ग्वालियर में भी इसके सीसीटीवी फुटेज हैं। उन्होंने कहा कि अगर फोन पे इसकी शिकायत करेगी तो सरकार इस मामले में कार्रवाई करेगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल भाजपा और प्रतिपक्ष कांग्रेस के बीच चुनावी खींचतान तेज हुई है। प्रदेश के अनेक जिलों में दोनों प्रमुख दलों के बीच ‘पोस्टर वार’ चल रहा है। पोस्टर वार से सियासी पारा गरमाया हुआ है। राज्य के कई जिलों में ‘क्यू-आर’ कोड वाले पोस्टर सामने आने के बाद दोनों तरफ़ से बयानबाजी तेज हो गई है।
कांग्रेस ने खोला कंपनी के खिलाफ मोर्चा
फोन पे द्वारा कांग्रेस को चेतावनी देने के मामले में कांग्रेस ने भी फोन पे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने लाखों-करोडों की संख्या में फोन पे कंपनी के एप अनइंस्टाल कराने की चेतावनी दे डाली है। युवा कांग्रेस के राश्टीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीबी ने ट्वीट कर कहा कि नवंबर 2023 में शिवराज सरकार, मई 2024 में मोदी सरकार तो अनइंस्टाल होने वाली है, क्या होगा अगर फोन पे उसके पहले ही लाखों-करोड़ों फोन से अनइंस्टाल हो जाएं?