धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे : शिवराज
गले में पट्टा बांधकर पिटाई मामले में तीन और गिरफ्तार
भोपाल। राजधानी में एक युवक के साथ गले में पट्टा बांधकर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने आज तीन और लोगों को गिरफतार किया है। इनके घरों पर भी बुल्डोजर चलाए गए हैं। वहीं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने दिया जाएगा।
राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है यह पूरा मामला। विजय नाम के युवक को कुछ लोगों ने नौ जून को सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ जानवरों जैसा व्यवहार कर मारपीट की गई थी। मारपीट की और धर्मांतरण के लिए धमकाया। इसका वीडियो सामने आते ही राज्य सरकार हरकत में आई और तीन आरोपियों को सोमवार को पकड़ लिया था। उन्हें 15 दिन के लिए जेल भेजा गया है। मंगलवार सुबह नियमित प्रेस ब्रीफिंग में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कानूनन कार्रवाई की जा रही है। अभी तक इस मामले में चार लोग गिरफ्तार हो गए हैं। प्रदेश में हम इस तरह की मानसिकता को ही कुचल देंगे। धर्मांतरण से लेकर हर एंगल की पुलिस जांच कर रही है।
इस घटना को लेकर आज मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे। गुंडागर्दी और दादागिरी नहीं चलने देंगे। गुंडागर्दी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि पूरा देश याद रखेगा। ऐसे असामाजिक तत्वों, बदमाशों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।