सर्वे और स्थानीय संगठन ही तय करेंगे उम्मीदवार
कमलनाथ ने कहा सर्वे में वर्तमान विधायक जिताउ नहीं तो कटेगा उसका भी टिकट
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज एक बार फिर साफ कर दिया कि कांग्रेस में टिकट का वितरण स्थानीय संगठन की राय और सर्वे के आधार पर ही किया जाएगा। सर्वे में अगर मौजूदा विधायक भी पिछड़ता नजर आता है तो उसका भी टिकट कटेगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज बड़वानी दौरे पर थे। यहां पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का चयन स्थानीय संगठन की राय और सर्वे के आधार पर ही होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी कभी चुनाव नहीं जीतता, बल्कि संगठन चुनाव जीतता है। मौजूदा विधायकों के टिकट कटने को लेकर उठे सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा विधायक भी सर्वे में जिताउ नहीं है, तो उसका भी टिकट कटेगा। उन्होंने कहा कि 2018 में चुनाव के कुछ माह पहले ही वे प्रदेश अध्यक्ष बने थे, इस वजह से उस वक्त टिकट वितरण में त्रुटी हुई हो। मगर इस बार कमलनाथ 2018 का नहीं, बल्कि 2023 का मॉडल है।
सौदेबाजी की सरकार में नहीं करता विश्वास
उन्होंने कहा कि मैं शिवराज सिंह नहीं हूँ कि दावे करुं, मुझे मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है। पिछली बार वचन पत्र में अतिथि विद्वानों को लेकर घोषणा के संबंध में उन्होंने कहा कि वचन पत्र पर बात करना फिलहाल अनुचित होगा, हमें अच्छी तरीके से मालूम है कि वचन पत्र में क्या करना है। मेरा प्रभावी कार्यकाल केवल साढ़े 11 महीने का था। अतिथि या संविदा शिक्षकों को लेकर शिवराज सिंह चौहान घोषणा करते रहते हैं, रोज एक झूठ बोलते हैं, वे केवल शिलान्यास मंत्री हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर पुनः सौदेबाजी की संभावना को पर उन्होंने कहा कि पिछली बार भी विधायकों ने उन्हें कहा था कि उन्हें पैसे दिए गए हैं, तो मैंने कहा था कि मौज करो, मैं सौदेबाजी से बनी सरकार बचाने में विश्वास नहीं करता।