तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में जारी दिशा निर्देशों का पालन कराएं
दिग्विजय सिंह ने लिखा राज्यपाल को पत्र
भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पत्र लिखकर कहा है कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में जारी किए गए निर्देशों का पालन कराने सरकार को निर्देशित करें। पत्र में उन्होंने कहा कि डॉ. हीरालाल ने तेंदूपत्ता शुद्ध लाभ राशि के संबंध में म.प्र. लघु वनोपज सहकारी संघ भोपाल द्वारा शासन के आदेशों का पालन नहीं किये जाने की शिकायत राज्यपाल से की थी जिस पर अभी एक्शन नहीं लिया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में जारी किये गए दिशा निर्देशों को लेकर लिखे पत्र में उन्होंने विधायक, डॉ. हीरालाल अलावा के द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर भी कार्रवाई की मांग की है। दरअसल डॉ. हीरालाल अलावा ने तेंदूपत्ता शुद्ध लाभ राशि के संबंध में म.प्र. लघु वनोपज सहकारी संघ भोपाल द्वारा शासन के आदेशों का पालन नही किये जाने की शिकायत राज्यपाल से की थी जिस पर अभी एक्शन नहीं लिया गया है। इसी विषय को लेकर कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पत्र लिखा है।
सहकारी संघ नहीं मान रहा आदेशों का पालन
पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 1998 में तेंदूपत्ता के शुद्ध लाभ की पूरी राशि प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति को दिया जाना था, इसमें से समितियों को 50 प्रतिशत राशि संग्राहकों को नगद वितरित करने एवं 25 प्रतिशत राशि वन विकास के लिए तथा 25 प्रतिशत राशि ग्रामीण विकास पर खर्च करने के निर्देश दिए गए थे। इसी प्रकार वर्ष 2006 एवं 2012 में इस प्रतिशत में संशोधन कर 70 प्रतिशत एवं 15-15 प्रतिशत दिये जाने के निर्देश दिए गए परन्तु मध्यप्रदेश लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा कभी भी इन आदेशों का पालन नहीं किया गया है।