हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने शेयर की दीपिका पादुकोण संग फोटो
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हॉलीवुड एक्टर विन डीजल की फिल्म द रिटर्न ऑफ जेंडर केज xXx में नजर आई थीं. फिल्म को दुनियाभर में दर्शक मिले. अब फिल्म के लीड एक्टर विन डीजल ने दीपिका पादुकोण संग अपनी एक फोटो शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने दीपिका पादुकोण को उन्हें भारत से फेमिलियर कराने के लिए थैंक्स कहा.
विन डीजल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे दीपिका पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने भी विन डीजल की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और कैप्शन में हार्ट इमोजी भी डाला है. इसके अलावा विन डीजल ने कैप्शन में लिखा- इस आत्मा ने मुझे लीड किया. उन्होंने मुझे भारत लाया और ये बात मुझे पसंद आई. बता दें कि एक्ट्रेस ने विन डीजल की फिल्म में सेरेना अंगर का रोल प्ले किया था.
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण ही थीं जो विन डीजल को भारत लेकर आई थीं और एक्टर के साथ मिलकर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था. फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान ही दीपिका और विन डीजल के बीच में नजदीकियां देखने को मिली जो आज भी बरकरार है. अब विन को भारत यात्रा के दिनों की याद आई है और वे अपनी खास पार्टनर दीपिका पादुकोण को भी मिस कर रहे हैं.