अब परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
भोपाल। परिवहन विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों ने भी अब अन्य विभाग के कर्मचारियों की तरह अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी मांग पूरी न होने पर नाराज अधिकारी और कर्मचारियों ने 5 जून से अनिश्चकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है।
परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का कहना है कि मध्य प्रदेश परिवहन अधिकारी और कर्मचारी संघ ने राज्य शासन द्वारा मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने के कारण आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ उनकी न्यायोचित मांगों के लिए आंदोलन का नैतिक समर्थन करता है। समय रहते उनकी न्यायोचित मांगों पर यदि राज्य शासन निर्णय नहीं लिया जाता है तो उनके समर्थन में संघ भी आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा। मोर्चा ने फैसला लिया है कि कुछ वर्षों से लगातार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन परिवहन आयुक्त एवं शासन स्तर पर दिए गए एवं अपनी जायज मांगों को पूर्ण करने के लिए शांति पूर्वक एवं सहनशीलता से निरंतर प्रयासरत रहे हैं अनेक आश्वासनों के मिलने के पश्चात भी एक भी मांग शासन स्तर पर नहीं मानी गई है। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ समिति के साथ मध्य प्रदेश परिवहन अधिकारी संगठन ने दिनांक 5 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई हैं।
ये है कर्मचारियों की मांगें
जिला परिवहन कार्यालय अनूपपुर में की गई कार्रवाई को तत्काल वापस लेने, परिवहन विभाग के अधिकारियों की वेतन विसंगति को दूर करने, कैडर रिव्यू, जिला स्तर पर प्रवर्तन अमले की मांग, यात्री बस दुर्घटना होने पर आरटीओं को उत्तरदायी न मानने संबंधी, दूसरे अन्य विभागीय कार्य में आरटीओ को संलग्न न किए जाने संबंधी और विभाग में कार्यरत लिपिक को परिवहन उप निरीक्षक के पद हेतु विभागीय भर्ती संबंधी मांगें हैं।