15 जून तक पीएआर भेज सकेंगे आईएएस
भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अब अपनी परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (पीएआर) 15 जून तक भेज सकेंगे। भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने राज्य सरकार को इसकी तारीख बढ़ाने की जानकारी देते हुए सभी आईएएस अफसरों से आगामी तय तारीख तक रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है।
डीओपीटी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि 13 अप्रैल 2023 को दिए निर्देश में पीएआर सबमिट करने के लिए 30 मई 2023 की तिथि तय की गई थी। इसमें अब बदलाव कर दिया गया है। नवीन पीएआर तिथि के अनुसार आईएएस अधिकारी अब चालू साल की पीएआर खुद 15 जून तक भर सकेंगे। पहले इके लिए 31 मई तक का समय तय था। पीएआर रिपोर्टिंग अथारिटी द्वारा 31 जुलाई तक आगे बढ़ाना था जिसकी नई तारीख 15 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। रिव्यू करने वाली अथारिटी के लिए पीएआर पर कार्यवाही की समय सीमा 30 सितम्बर तय की गई थी जिसे बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया गया है। इसके उपरांत स्वीकार करने वाली अथारिटी के लिए इसकी टाइम लिमिट 31 दिसंबर 2023 थी, जो इस तारीख में वृद्धि के बाद भी 31 दिसम्बर ही रखी गई है। जीएडी ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सभी अधिकारियों से कहा है कि संशोधित समय सारिणी के आधार पर पीएआर के संबंध में कार्य स्वमूल्यांकन और मतांकन की कार्यवाही तय समय अवधि में पूरी करें।