फिर उठने लगी भोपाल का नाम बदलने की मांग
भोपाल। राजधानी भोपाल का नाम बदलने का मुद्दा एक बार फिर उठने लगा है। गौरव दिवस कार्यक्रम में कवि मनोज मुंतशिर ने बातों-बातों में भोपाल को वापस भोजपाल किए जाने की मांग उठा दी है। उन्होंने कहा कि अब मध्यप्रदेश में शिव का राज, तो अब भोपाल का नाम भोजपाल होना चाहिए।
राजधानी में गुरूवार को भोपाल का गौरव दिवस कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मनाया जा रहा था। जहां शाम को कवि मनोज मुंदशिर ने कहा कि अब मध्यप्रदेश में शिव का राज, तो अब भोपाल का नाम भोजपाल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों मोहमद खान जैसे लुटेरे और’नवाब हमीदुलल्ला जैसे आतंकी के नाम से भोपाल को जान जाए। उन्होंने भोपाल के अंतिम नवाब को आतंकवादी बताया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब देश की संसद का विपक्ष ने बहिष्कार किया। आसुरी शक्तियां सांसद भवन से दूर हैं।
गौरतलब है कि हबीबगंज, हलालपुर और लालघाटी का नाम बदलने के बाद अब हमीदिया अस्पताल के नाम को भी बदलने की मांग उठाई जा रही है। वहीं नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की मांग करते हुए कहा कि नवाब हमीदउल्ला ने भोपाल की आजादी का विरोध किया था। वो भोपाल को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे। ऐसे में भोपाल के अंदर हमीदउल्ला के नाम पर कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए।