कांग्रेस के अलीराजपुर जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
भोपाल। कांग्रेस में भी अंदरूनी कलह अब सामने आने लगी है। इसके चलते अलीराजपुर के जिला अध्यक्ष केशर सिंह डाबर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
अलीराजपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने वैसे तो इस्तीफा देने की वजह पर पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है। उन्होंने बताया कि वे सक्रिय रूप से पार्टी में काम कर रहे थे। इस बीच अचानक बुधवार शाम उन्हें विक्रांत भूरिया ने झाबुआ बुलाया था, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बता दें कि दो दिन पहले डाबर ने एक कार्यक्रम में महेश पटेल को टिकट देने की बात कही थी। इसके अलावा भी महेश पटेल को टिकट देने की बात सामने आ रही थी, जिससे कांतिलाल भूरिया नाराज हो गए। इसके बाद से दोनों के बीच नाराजगी बढ़ गई और डाबर ने इस्तीफा देने जैसा कदम उठा लिया।
कांग्रेस प्रवक्ता ने ली भाजपा की सदस्यता
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. बीजेपी ने कांग्रेस मीडिया सेल में सेंध लगा दी है। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता शुभम शुक्ला ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सदस्यता ग्रहण करने के बाद शुभम शुक्ला ने कहा कि मेरे जैसे युवा कार्यकर्ताओं की कांग्रेस में कोई कीमत नहीं है। कांग्रेस प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सदस्यता दिलाई।