हिन्दू विरोधी पर्चे बांटने वालों पर दर्ज की एफआईआर
कोयले नहीं इलेक्ट्रिक इंजन का है जमाना : नरोत्तम
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के दिग्विजय और कमलनाथ को डबल इंजन बताने पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब कोयले की इंजन का समय गया। इलेक्ट्रिक इंजन का जमाना है। जिस पर पीसी शर्मा ने पलटवार किया है। वहीं नरोत्तम ने इंदौर में हिंदू विरोधी पर्चे बांटे जाने के मामले में कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
कांग्रेस के दिग्विजय और कमलनाथ को डबल इंजन बताने पर नरोत्तम मिश्रा का तंज सकते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ बुजुर्गवार नेता हैं. अब तो कोयले की इंजन का समय गया, ऐसे इंजन खड़े हो गए है। इलेक्ट्रिक इंजन का जमाना है.।इलेक्ट्रिक इंजन देखो कैसे विकास का विश्व के अंदर परचम लहरा रहे है। हमारे मोदी जी का अभिनंदन करता है, वंदन करता है। फिल्म द केरल स्टोरी के विरोध में इंदौर में हिंदू विरोधी पर्चे बांटे जाने के मामले में गृहमंत्री ने कहा कि कल ही प्रकरण में धारा 153 के तहत कार्रवाई कर दी गई है। मैं निर्देश दे रहा हूं कि उस इलाके के सभी सीसीटीवी खंगाले जाए, जिन्होंने अशांति फैलाने की कोशिश की है, कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। जिन्होंने यह पर्चे फेंके है, सब पर कड़ी कार्रवाई होगी। जांच के बाद पूरा माजरा आप सबके सामने आ जाएगा।
भाजपा में दरकिनार कर दिए जाते हैं वरिष्ठ
डबल इंजन के बयान को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम और पूर्व कानून मंत्री आमने सामने गए हैं। पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का भाजपा की तरह चाल चरित्र नहीं है। कांग्रेस अपने सीनियर नेताओं का सम्मान करती है। भाजपा में सीनियर दरकिनार कर दिए जाते हैं। भाजपा में कई लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी हैं। शर्मा ने कहा कि हमारे डबल इंजन पास होंगे। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पास होंगे। कर्नाटक में भाजपा के डबल इंजन फेल हुए हैं।