धर्म परिवर्तन को लेकर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें
इंदौर मामले को लेकर गृह मंत्री ने कहा ममता दीदी देख लो फिल्म का असर
भोपाल। इन दिनों देशभर में द केरला को लेकर बवाल मचा हुए है। जहां एक तरफ इस मूवी का समर्थन किया जा रहा है। तो दूसरी ओर इस फिल्म का विरोध भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धर्म परिवर्तन को लेकर निर्देश जारी किए है साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी पर तंज कसा है।
गृहमंत्री मिश्रा ने प्रदेश के महिला थानों के लिए निर्देश जारी किए है। जिसमें उन्होंने धर्म परिवर्तन के मामलों में महिला डेस्क के लिए निर्देशित किया है। मंत्री ने कहा कि युवतियों, महिलाओं की शिकायतें आती हैं ऐसे मामलों को गंभीरता से लें और तुरंत जांच करें।
उन्होंने द केरला स्टोरी को लेकर ममता बेनर्जी पर तंज कसते कसा है। उन्होंने कहा ममता दीदी एक फ़िल्म किस तरह से बदलाव ला सकती है, इसका उदाहरण है केरला स्टोरी। यह होता है फिल्मों का असर, जिस फ़िल्म को बंगाल में चलने नहीं दे रही है, उसी फिल्म को देखकर इंदौर में हमारी बेटी का मन परिवर्तन हुआ। उसका जो ब्रेन वाश किया गया था, उसने आरोपी का ब्रेन वाश कर दिया है। ममता दीदी देख लो, फिल्म का असर, आप तो फ़िल्म चलने नहीं दे रही।