फिर नोटबंदी! 30 सितंबर से बंद हो जाएंगे 2000 के नोट, घबराएं नहीं… बदलवा सकते हैं, जानिए कहां और कैसे
RBI withdraw 2000 Currency: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का फैसला लिया है। शुक्रवार शाम आरबीआई ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने की जानकारी दी।
rbi Withdraw 2000 Currency: अब बाजार में 2000 रुपए का नोट नहीं दिखेगा। आरबीआई ने इस नोट को वापस लेने का फैसला लिया है। आरबीआई के फैसले के अनुसार 2000 रुपए का नोट सर्कुलेशन से वापस लिया जाएगा। हालांकि मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है। हालांकि इस फैसले को लेकर घबराएं नहीं… क्योंकि आरबीआई ने बाजार में मौजूद 2000 के नोटों को बदलने का विकल्प दिया है। RBI ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। अब से ही बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे। शुक्रवार शाम आरबीआई ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।