JABALPUR: ट्रेक्टर-ट्राली में पलटते ही लगी भीषण आग, तीन घायल
पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कुण्डम रोड पर मजदूरों को लेकर जा रही ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रेक्टर-ट्राली पलटते ही तीन मजदूर दब गए, वहीं डीजल गिरने से आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक मजदूर कैलाश यादव बुरी तरह झुलस गया. राह चलते लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों श्रमिकों को स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
पुलिस के अनुसार ग्राम कन्हेरी कुण्डम निवासी धरमू बरकड़े उम्र 24 वर्ष, दुर्गेश मरावी, दशरथ परस्ते, कैलाश यादव निवासी मड़ई एकत्र होकर बिहारी भवेदी के ट्रेक्टर-ट्राली में बैठकर ग्राम मखरार जाने के लिए निकले. ट्रेक्टर विश्राम नामक युवक चला रहा था. ट्रेक्टर-ट्राली जब बाजारी पुलिया से आगे बढ़ा तो चालक अपना संतुलन खो बैठा और ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे ट्रेक्टर-ट्राली में सवार दुर्गेश मरावी, दशरथ परस्ते, कैलाश यादव गिरकर दब गए. वहीं डीजल गिरने से ट्रेक्टर में आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से कैलाश बुरी तरह घायल हो गया. राह चलते लोगों ने देखा तो पहुंच गए, जिनकी सूचना पर कुछ देर बाद पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर कुण्डम के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. दुर्घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. पुलिस ने दमकल की मदद से ट्रेक्टर में लगी आग को बुझाया.