अब डेयरी फेडरेशन ने ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया मेघा को
राजनीति में प्रवेश करने की मिली सजा
भोपाल। पर्वतारोही मेघा परमार को कांग्रेस में ष्शामिल होने के बाद सरकार ने दूसरा झटका दिया है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर के बाद अब राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन के ब्रांड एंबेसडर से भी उन्हें हटा दिया गया है।
पर्वतारोही मेघा परमार ने छिंदवाड़ा जिले में 9 मई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली थी। इसके बाद सरकार ने मेघा को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया था। इस कार्यवाही के एक सप्ताह बाद अब मेघा को सरकार की ओर से दूसरा झटका दिया गया है। उन्हें राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन के ब्रांड एंबेसडर पद से भी हटा दिया गया है। फेडरेशन के उप महाप्रबंधक (विपणन) द्वारा हस्ताक्षरित 15 मई के पत्राचार के अनुसार, अगस्त 2022 का अनुबंध जिसमें मेघा को सांची ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका सौंपी गई थी, को समाप्त किया किया गया है।
गौरतलब है कि मेघा परमार को 2019 से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ी थी और इसके बाद उन्हें राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था। पूर्व में 10 मई को राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग ने मेघा परमार को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के सभी पिछले ब्रांड एंबेसडरों, लिंग चौंपियनों को उनके कर्तव्यों, जिम्मेदारियों से मुक्त करने का आदेश जारी किया था।