मुझे न कोई दबा सकता, न पढ़ा सकताः कमलनाथ
टिकट का वितरण स्थानीय संगठन की राय से होगा
भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुझे न तो कोई दबा सकता है और न कोई पढ़ा सकता है। टिकट का वितरण स्थानीय संगठन की राय के बाद ही किया जाएगा। अब तक भी इसी तरह से टिकट का वितरण कांग्रेस ने किया है। उन्होंने कहा कि जब तक संगठन किसी को स्वीकार नहीं करता, तब तक न्याय नहीं होता और जीत के योग्य प्रत्याशी भी नहीं मिलता है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने यह बात आज मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर कहा कि वे मुख्यमंत्री के साथ शिलान्यास मंत्री भी हैं। जहां जाओ, शिलान्यास करो। वे जेब में नारियल लेकर घूमते हैं। झूठ और घोषणा की मशीन बने हुए हैं। संदिग्ध आतंकियों के धर्मांतरण मामले पर कहा कि मैंने द केरल स्टोरी फिल्म नहीं देखी है। केरल स्टोरी फिल्म के बारे में मैं नहीं जानता। कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है। भाजपा असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। हम किसी संगठन को टारगेट नहीं करेंगे।
हम किसी को नहीं करेंगे टारगेट
कर्नाटक में उठे बजरंग बली के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने बार-बार यही कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा, हम उसका पालन करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो भी नफरत फैलाए उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। हम किसी को टारगेट नहीं करेंगे।