प्रदेश में जल्द होगी वकील पंचायत
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वकीलों की समस्याओं को लेकर वे जल्द ही वकील पंचायत बुलाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह बात आज उनके मिलने पहुंचे स्टेट बार कॉउंसिल के प्रतिनिधि-मंडल से मुलाकात के दौरान कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के कौशल उन्नयन से उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लागू की जा रही मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना में युवाओं को प्रतिष्ठित लॉ फर्म तथा वकीलों से भी संबद्ध किया जाएगा। इस अप्रेंटिसशिप से वे वकालत तथा विधि से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता अर्जित कर सकेंगे और रोजगार के साथ युवाओं के स्वावलंबन के अवसर भी बढ़ेंगे। मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वकील पंचायत बुला कर संवाद किया जाएगा। प्रतिनिधि-मंडल ने वकीलों के कल्याण संबंधी माँगें प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि माँगों पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा।