कलेक्टर से संभाला मैदानी मोर्चा, यातायात व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश
भोपाल। राजधानी भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने भोपाल की आधारभूत व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने और पार्किंग की व्यवस्थाओं को सुरक्षित करने के लिए शहर के 10 से अधिक ब्लैक स्पॉट का आज परीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लेफ्ट टर्न को क्लीयर करने के लिए मार्गों का चौड़ीकरण किया जाए।
कलेक्टर ने आज नगर निगम, यातायात पुलिस, पीडब्ल्यूडी और एमपीईबी के अमले के साथ शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रंगमहल चौराह से भ्रमण किया। इस दौरान निर्देश दिए कि लेफ्ट टर्न को क्लीयर करने के लिए मार्गों का चौड़ीकरण किया जाए। साथ ही पीडब्ल्यूडी, नगर निगम एक सप्ताह में कार्यवाही शुरू करेंगे और इसके साथ ही न्यू मार्केट की पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी हो इसके लिए पुलिस यातायात कल से सख्ती से चालान बनाने की कार्यवाही शुरू करें और नगर निगम अमला यह व्यवस्था बनाए कि सड़क और उनकी साइड में दुकान नहीं लगे। इसके लिए हर 2 घंटे में पेट्रोलिंग की जाए। उन्होंने रविवार को लगने वाले हाट बाजार को भी शिफ्ट करने के निर्देश दिए है। रोटरी को भी छोटा करने पर उसके आस-पास लगने वाली दुकानों को भी हटाने के लिए नगर निगम को कहा है। कलेक्टर ने अन्ना नगर चौराह, प्रभात पेट्रोल पंप, चौराहा, टिंबर मार्केट, भोपाल टाकीज, बस स्टैंड, करोंद चौराहा का भीं निरीक्षण किया।
पंद्रह दिन बाद फिर करेंगे निरीक्षण
कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में इन सभी जगह काम शुरू हों जाए। इन कामों की हर सप्ताह टीएल बैठक में समीक्षा की जाएगी और 15 दिन में कलेक्टर स्वयं इनका निरीक्षण भी करेंगे। भोपाल के सभी ब्लैक स्पॉट पर एक माह में सुधारीकरण की कार्यवाही शुरू करने और तीन माह में सभी व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है।