अधिकारों में वृद्धि कर जनप्रतिनिधियों को सशक्त बनाएं
0
भोपाल। त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के वास्तविक अधिकारों में वृद्धि कर उन्हें सशक्त बनाया जाए।
यह मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि हाल ही में मैं छतरपुर में पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शामिल हुआ था, जहां मैंने उनकी वास्तविक परेशानियों को समझने का प्रयास किया। उन्होंने लिखा कि पंचायती राज के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की मांगों के संबंध में प्राप्त ज्ञापनों पर विचार कर उनको वास्तविक रूप से अधिकार संपन्न बनाए जाने हेतु समुचित प्रयास करने की कृपा करें, जिससे आत्मनिर्भर गांव, आत्मनिर्भर प्रदेश और समृद्ध भारत का निर्माण हो सके।