निलंबित सिद्धार्थ मलैया की भाजपा में हुई वापसी
भोपाल। पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया की आज एक बार फिर भाजपा में वापसी हो गई। वे दमोह में हुए उपचुनाव के समय से निलंबित चल रहे थे। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी ष्शर्मा और प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने आज एक बड़ा फैसला लिया, दमोह क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ नेता जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया का निलंबन समाप्त कर उनको वापस पार्टी में शामिल कर लिया। इसी के साथ पार्टी ने उन पांच मंडल अध्यक्षों को भी पार्टी में वापस शामिल कर लिया था जिन्हें सिद्धार्थ के साथ ही बाहर कर दिया था। पार्टी में शामिल होने के बाद सिद्धार्थ ने कहा कि पार्टी का आभार कि मुझे दोबारा मौका दिया।
गौरतलब है कि दमोह के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह को 17 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था और कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन चुनाव जीते थे। राहुल सिंह ने हार के लिए मलैया परिवार को जिम्मेदार ठहराया था और पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाया था। इसके बाद संगठन ने कार्रवाई करते हुए पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को नोटिस जारी किया था और उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया सहित पांच मंडल अध्यक्ष को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। पूर्व वित्तमंत्री और उनके बेटे के साथ सभी ने अपना जवाब प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को दिया था, लेकिन सिद्धार्थ की वापसी नहीं हुई। इसके बाद पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा को दमोह जिले में करारी शिकस्त मिली थी।