भाजपा विधायक ने लौटाई सुरक्षा, कहा अब जिऊंगा आम नागरिक की तरह
भोपाल। माफिया से खुद की जान को खतरा बताने वाले भाजपा के विधायक उमाकांत शर्मा ने आज सरकार द्वारा मिली सुरक्षा को लौटा दिया। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को लौटाते हुए लिखा कि अब मैं जीवन में कभी सुरक्षा की मांग नहीं करूंगा और आम नागरिक की तरह जीउंगा। मेरी कभी भी हत्या हो सकती है, यह मैं जानता हूं। मगर मैंने फैसला लिया है कि अब मैं जनता के लिए जिउंगा।
विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने आज सरकार द्वारा मिली सुरक्षा व्यवस्था लौटा दी है। नाराज शर्मा ने कहा कि अब वे कभी भी सुरक्षा नहीं लेंगे। भविष्य में आम आदमी की जिंदगी जिऊंगा। मैं कोई सुरक्षा प्राप्त नहीं करूंगा। मुझे जो फंसाना चाहते हैं, भगवान उनका भला करें. मुझे अब कोई सुरक्षा नहीं चाहिए। विधायक ने कहा कि आजीवन बगैर सुरक्षा और सुरक्षाकर्मियों के शासन के स्तर की कोई भी सुरक्षा अपने पास नहीं रखूंगा। वे कह रहे हैं कि मैं तो अहिंसा पर विश्वास रखता हूं. जलने वाले जला करे। मेरे खिलाफ किसी भी प्रकार का कोई षड्यंत्र किया जाता है, मुझे बदमान किया जाता है, मुझे मारा जाता है, हत्या की जाती है तो मुझे उनके कोई बुराई नहीं है। मैं अब आम नागरिक की तरह जीवन जिउंगा।
गौरतलब है कि बीते दिनों उन्होंने कहा था कि उनके द्वारा कई अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाई गई है। हाल ही के समय में उनके बिल्डर, राजनीतिक विरोधी, माफिया और कर्मचारी उनके दुशमन बने हुए है। उनकी जान को खतरा हैं, उनकी हत्या कराई जा सकती है। अब अतिरिक्त सुरक्षा न मिलने से नाराज विधायक ने सुरक्षा त्याग दी है।