पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी धरना देंगे 29 को
भोपाल। प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी अब मैदान में उतर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में भोपाल में तीन प्रदर्शन हो चुके हैं, जबकि गुरुवार को फिर से कर्मचारियों ने यह मांग उठाई। भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपे गए। वहीं, 29 अप्रैल को भोपाल में बड़ा धरना प्रदर्शन होगा।
मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के आह्वान पर गुरु वार को प्रदर्शन हुआ। भोपाल में भोजन अवकाश के दौरान सतपुड़ा भवन परिसर में कर्मचारी एकित्रत हुए और पुरानी पेंशन समेत अपनी 17 मांगों को लेकर मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले सभा और रैली भी हुई। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि भोपाल के साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को को सौंपे गए। वहीं, 29 अप्रैल को राजधानी भोपाल में नीलम पार्क जहांगीराबाद में धरना दिया जाएगा।