निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाएगी कांग्रेस
0
भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी सक्रियता तेज की है। आज कांग्रेस की मीडिया विभाग के अध्यक्ष शोभा ओझा ने मोर्चा और संगठनों के अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने की बात कही गई।
बैठक में एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान शोभा ओझा ने सभी मार्चा के अध्यक्षों को संगठन की सक्रियता पहले के मुकाबले और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए। ओझा ने संगठन में ऐसे पदाधिकारी जो निष्क्रिय हैं उनको पद से हटाने के भी निर्देश अध्यक्षों को दिए। मोर्चा प्रभारी ओझा ने कहा कि चुनावी साल हम सब के लिए महत्वपूर्ण है। इस बैठक में आगामी तीन महीनों के कार्यक्रमों की रणनीति भी बनाई गई।