एमपी में 2 मालगाड़ियों की टक्कर, इंजन में आग लगने से एक ड्राइवर की मौत, 2 कर्मचारी फंसे
. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. यहां पहले से खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई. आग लगने के कारण ड्राइवर उसमें फंस गए. दोनों ही मालगाड़ियों के पांच लोको पायलट घायल हुए हैं जबकि एक की मौत हो गई है. हालांकि अभी इस मौत को लेकर आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद शहडोल, कटनी और बिलासपुर के बीच मालगाड़ी की आवाजाही बंद हो गई है।
टक्कर लगने के कारण दोनो मालगाड़ियों के डिब्बे पलट गए और इंजन में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. फायर बिग्रेड को आग बुझाने के लिए बुलाया गया. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.