खुद को भावी प्रत्याशी बताया तो होगी कार्रवाई
कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों पर भावी प्रत्याशी बताने पर लगाई पाबंदी
भोपाल। विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने भावी प्रत्याशी बताने वाले कार्यकर्ता और टिकट के दावेदारों को निर्देश दिए हैं कि वे खुद को प्रत्याशी बताने का प्रचार-प्रसार बंद करें। अगर ऐसा किया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस में भावी मुख्यमंत्री को लेकर उठे सवालों के बाद अब टिकट के दावेदारों में से कुछ नेताओं ने खुद को भावी प्रत्याशी बताते हुए सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ा दी है। इसकी जानकारी जब प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक पहुंची तो संगठन खफा हुआ और मामला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तक पहुंचा। इसके बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ निर्देश दिए है कि कोई भी कार्यकर्ता खुद को भावी प्रत्याशी बताकर प्रचार-प्रसार न करे। कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने एक पत्र लिखकर सभी को निर्देशित किया है कि खुद को भावी प्रत्याशी बताकर सोशल मीडिया और अन्य जगह पर प्रचार प्रसार बंद करें। जो भी ऐसे काम कर रहा है वो तत्काल ऐसा करना बंद करें। अगर ऐसे ही प्रचार-प्रसार किए गए तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्रवाई करेगी।
इसलिए लिखना पड़ा पत्र
विधानसभा चुनाव के लेकर प्रदेश में कई नेताओं ने अपने विधानसभा क्षेत्र और जिले में खुद को विधानसभा चुनाव 2023 के चुनाव का भावी प्रत्याशी बताते हुए प्रचार प्रसार करना ष्शुरू कर दिया है। इन दावेदारों ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट लगातार डाले जा रहे हैं। इनमें वीडियो, पोस्टर आदि में वे खुद को भावी प्रत्याशी बताने से भी नहीं चूक रहे। सोशल मीडिया के अलावा अपने क्षेत्र में होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर भी इन दावेदारों ने लगा लिये हैं। इससे विवाद की स्थिति बनने लगी है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायत भी पहुंचने लगी हैं।