रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही जल्द करें
भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगरीय निकायों, हाउसिंग बोर्ड एवं नगर तथा ग्राम निवेश में रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही जल्द से जल्द करें। आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा शर्तों में सुधार भी किया जाए।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ये आदेश आज मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि नगर तथा ग्राम निवेश के कार्यालय सभी जिलों में खोलने का प्रस्ताव तैयार करें। मध्यप्रदेश एकीकृत भूमि एवं भवन विकास नियम-2022 और टीडीआर नियमों में संशोधन की कार्यवाही 30 जून तक पूरी करें। मंत्री ने अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की सतत समीक्षा के निर्देश दिए। नगरपालिक निगमों में कुल 3816 अनाधिकृत कॉलोनियां चिन्हित की गई हैं। इनमें से 2273 कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि रोड के साथ ही उसके सौंदर्यीकरण को भी डीपीआर में शामिल करें। वर्तमान प्रोजेक्ट जल्द पूरे हो जायेंगे। नये प्रोजेक्ट लाने के लिये अभी से कार्यवाही करें। खुदाई के बाद सड़कों का जीर्णाद्धार ठीक ढंग से हो।