अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक, ड्रोन उड़ा रहे युवक पर केस दर्ज
उज्जैन (Ujjain)। भगवान महाकाल परिसर (Lord Mahakal Complex) में ड्रोन (drone) उड़ाने वाले नोएडा (UP) के युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर शिकंजा कस दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) शनिवार रात भगवान महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी समय महाकाल क्षेत्र में पुलिस को एक ड्रोन उड़ता दिखा था। ड्रोन उड़ने की सूचना से एनएसए की सुरक्षा में लगे पुलिस अफसरों के हाथ-पांव फूल गए।
महाकाल थाना पुलिस के अनुसार डोभाल Ajit Doval के उज्जैन से जाने के 19 घंटे बाद ड्रोन उड़ाने वाले युवक को तलाश कर कैमरायुक्त ड्रोन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह ड्रोन नोएडा के युवक सरियश चतुर्वेदी ने उड़ाया था। उसने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी। वह उज्जैन घूमने आया था। रात को वह महाकाल क्षेत्र की ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर रहा था। इस युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।