उमा ने कहा मुझे अच्छे समाचार की प्रतीक्षा
भोपाल। शराब नीति को लेकर पिछले तीन दिन से मंदिर में अस्थाई रूप से रह रहीं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज मंगलवार की सुबह ट्वीट कर कहा कि मैं एक अच्छे समाचार की प्रतीक्षा में हूं।
उमा भारती ने आज तीन ट्वीट किए हैं। अपने पहले ट्वीट में उमा ने लिखा है कि ’21 जनवरी को शिवराज जी के साथ हुई मेरी मुलाकात में स्वयं शिवराज जी ने मुझे बताया कि 31 जनवरी को नई शराब नीति की घोषणा करेंगे, क्योंकि यही नियम है.’ वहीं अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि आज 31 जनवरी है, अब शायद ही आज कैबिनेट हो और शराब नीति घोषित हो यदि जनहित, महिलाओं की सुरक्षा, नौजवानों का भविष्य, उसको ध्यान में रखकर यह तारीख आगे बढ़ाई गई तो यह बहुत स्वागत योग्य है। इसके अलावा अपने तीसरे ट्वीट में उमा भारती ने लिखा है कि ’लेकिन मुझे तो चिंता तब तक लगी रहेगी जब तक नीति सामने नहीं आ जाएगी क्योंकि मध्यप्रदेश में भय, असुरक्षा, बीमारियां सबका कारण मुख्य रूप से शराब बनती जा रही है. मैं एक अच्छे समाचार की प्रतीक्षा में हूं।
मधुशाला को बदलूंगी गौशाला में
उमा भारती ने कहा कि मैं परसों मधुशाला को गौशाला में बदल देना चाहती हूं, यह एकमात्र उदाहरण होगा, बाकी मैं नई शराब नीति की प्रतीक्षा करूंगी। उन्होंने कहा कि वो शराब की दुकानों में 11 गायें बांधेंगी और उन्हें चारा भी खिलाएंगी। इसी के साथ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि देखना है कि गायों को वहां से कौन हटाएगा।