केन्द्र सरकार की एजेंट बनकर काम कर रहा ईडी
भोपाल। राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का नोटिस मिला है। नोटिस मिलने के बाद पहली बार नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईडी भाजपा सरकार की एजेंट बनकर काम कर रही है। मुझे जो नोटिस दिया गया,उसमें अपराध नहीं बताया गया है। 13 जनवरी को मुझे नोटिस दिया गया और 24 जनवरी को प्राप्त हुआ है। मीडिया से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईडी कांग्रेस नेताओं को डराने का काम कर रही है। ईडी ऑफिस में कांग्रेस नेताओं को बिना वजह परेशान करने के लिए 11-11 घंटे बिठाया जाता है। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन मे कोई ऐसा गलत काम नहीं किया है, जिसकी वजह से गर्दन झुकानी पड़े। मैंने न आर्थिक न चारित्रिक तौर पर कोई गलत काम किया है। कांग्रेस के बड़े वकीलों विवेक तनखा और कपिल सिब्बल से इस मामले में बात की है। कांग्रेस कार्यकर्ता और गोविंद सिंह डरने वाले नहीं है।