कांग्रेस ने संविधान बचाओ यात्रा की तैयारियां की तेज
0
शुरू हुआ बैठकों का दौर, बनाई समितियां
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली महू में एक विशाल “संविधान बचाओ यात्रा” निकालने जा रही है, कांग्रेस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यात्रा को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की और समितियां बनाकर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज आयोजित प्रदेश कांग्रेस की बैठक में वरिष्ठ उपस्थित रहे। हालांकि बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नजर नहीं आए। इस दौरान मध्यप्रदेश की जनविरोधी और अराजक भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष, पंचायत स्तर तक कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती के लिए अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय संकल्प ’जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ को लेकर चर्चा की गई। यात्रा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने समितियां बनाई है और नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है।
अजय और पटवारी आए आमने-सामने
बैठक में अजय सिंह ने कहा कि जिले में प्रभारी के ऊपर प्रभारी आ रहे हैं। एक की नियुक्ति के बाद दूसरे प्रभारी आ गए। उन्होंने एक जिलाध्यक्ष को खड़ा करके पूछा कि बताओ भैया अध्यक्षजी प्रभारी पर प्रभारी आ रहे या नहीं? अजय सिंह की इस बात पर जीतू पटवारी ने कहा कि जिले का प्रभारी तो एक ही रहेगा। राहुल भैया आपको सिस्टम को ब्रेक करना है, तो संविधान में बदलाव करना पड़ेगा। इस पर अजय सिंह ने कहा कि संविधान में बदलाव हो या न हो, लेकिन जिले में एक प्रभारी हो। ये न हो कि एक आया और फिर दूसरा प्रभारी आ गया और कहा गया कि वो काम नहीं कर पा रहा था। वहीं बाद में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अजय सिंहजी को गलतफहमी हो गई थी। प्रभारी जिले के नहीं विधानसभा के बनाए गए हैं। अध्यक्षजी ने अजय सिंहजी की गलतफहमी दूर कर दी है।
संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले संविधान बचाने की कर रहे बात
कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तंज कसा है। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा जिन लोगों ने संविधान की हमेशा धज्जियाँ उड़ाई, बाबा साहब का अपमान किया वे किस मुंह से संविधान बचाने की बात कर रहे हैं, उन्हें तो आत्म अवलोकन करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। उन्हें चुनाव में भी जीतने नहीं दिया। उप चुनाव में भी उन्हें हरवाने में कांग्रेस की भूमिका रही है जनता इस बात को भूली नहीं है।
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म स्थली महू में एक विशाल “संविधान बचाओ यात्रा” निकालने जा रही है, कांग्रेस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यात्रा को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की और समितियां बनाकर नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज आयोजित प्रदेश कांग्रेस की बैठक में वरिष्ठ उपस्थित रहे। हालांकि बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नजर नहीं आए। इस दौरान मध्यप्रदेश की जनविरोधी और अराजक भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष, पंचायत स्तर तक कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती के लिए अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय संकल्प ’जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ को लेकर चर्चा की गई। यात्रा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने समितियां बनाई है और नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है।
अजय और पटवारी आए आमने-सामने
बैठक में अजय सिंह ने कहा कि जिले में प्रभारी के ऊपर प्रभारी आ रहे हैं। एक की नियुक्ति के बाद दूसरे प्रभारी आ गए। उन्होंने एक जिलाध्यक्ष को खड़ा करके पूछा कि बताओ भैया अध्यक्षजी प्रभारी पर प्रभारी आ रहे या नहीं? अजय सिंह की इस बात पर जीतू पटवारी ने कहा कि जिले का प्रभारी तो एक ही रहेगा। राहुल भैया आपको सिस्टम को ब्रेक करना है, तो संविधान में बदलाव करना पड़ेगा। इस पर अजय सिंह ने कहा कि संविधान में बदलाव हो या न हो, लेकिन जिले में एक प्रभारी हो। ये न हो कि एक आया और फिर दूसरा प्रभारी आ गया और कहा गया कि वो काम नहीं कर पा रहा था। वहीं बाद में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अजय सिंहजी को गलतफहमी हो गई थी। प्रभारी जिले के नहीं विधानसभा के बनाए गए हैं। अध्यक्षजी ने अजय सिंहजी की गलतफहमी दूर कर दी है।
संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले संविधान बचाने की कर रहे बात
कांग्रेस की संविधान बचाओ यात्रा पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तंज कसा है। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा जिन लोगों ने संविधान की हमेशा धज्जियाँ उड़ाई, बाबा साहब का अपमान किया वे किस मुंह से संविधान बचाने की बात कर रहे हैं, उन्हें तो आत्म अवलोकन करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। उन्हें चुनाव में भी जीतने नहीं दिया। उप चुनाव में भी उन्हें हरवाने में कांग्रेस की भूमिका रही है जनता इस बात को भूली नहीं है।