एक देश एक चुनाव के लिए गठित समिति के सदस्य बने वीडी शर्मा
भोपाल। एक देश, एक चुनाव’ के लिए बनी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी में खजुराहो से सांसद व मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को सदस्य बनाया गया है।
देश में लोकसभा-विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर यही संयुक्त संसदीय समिति अपनी रिपोर्ट देगी। यह समिति 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा के सदस्यों से मिलकर बनी है। मध्यप्रदेश से सिर्फ वीडी शर्मा को इस समिति में जगह मिली है। इस समिति का उद्देश्य ‘एक देश, एक चुनाव’ की अवधारणा को लागू करने की दिशा में ठोस सिफारिशें देना है।
उल्लेखनीय है क एक देश, एक चुनाव का उद्देश्य लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराना है, जिससे देश में समय और संसाधनों की बचत हो सके। इसके जरिए चुनावी खर्चों को कम करने और सरकार के बेहतर संचालन की संभावना को मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा। समिति अपनी रिपोर्ट संसद के अगले सत्र के आखिरी सप्ताह के पहले दिन लोकसभा में सौंपेगी।