BJP ने अपने सभी लोकसभा सांसदो के लिए जारी किया व्हिप, संविधान पर निर्धारित बहस के दौरान मौजूद रहने का आग्रह किया
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सदस्यों के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया. जिसमें उनसे भारत के संविधान पर निर्धारित बहस के दौरान 17 दिसंबर को उच्च सदन में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया. उम्मीद है कि एक देश एक चुनाव बिल पेश हो सकता है. वन नेशन वन इलेक्शन बिल के पास होने पर पूरे देश में एक साथ ही लोकसभा व विधान सभाओं के चुनाव कराए जाएंगे.
अभी उस बिल को कार्यसूची में शामिल नहीं किया गया है. इससे पहले भाजपा ने 13 दिसम्बर को संविधान अंगीकरण वर्षगांठ पर चर्चा के लिए राज्यसभा में उपस्थित रहने के लिए सांसदों को 3-लाइन व्हिप जारी किया था. बहस के बारे में भाजपा आरएस सांसद दिनेश शर्मा ने कहा भारतीय संविधान बहुत मजबूत और मजबूत है. अगर इसका अक्षरश: पालन किया गया होता तो आज मौजूद सांप्रदायिकता, अलगाववाद, जातिवाद की भावनाएं नहीं पनपती.. कांग्रेस संविधान में इतने सारे बदलाव किए.
संविधान हर किसी को प्रेरित करता है. संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में विशेष चर्चा हो रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहस की शुरुआत करेंगे. हम भारत के लोगों ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को अपनाया. संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मैं इस सदन और देश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई देता हूं. रक्षा मंत्री ने बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं कह सकता हूं कि हमारा संविधान सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं को छूकर राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है.