मध्यप्रदेश विधानसभा नहीं घेर पाए कांग्रेस नेता, मंच पर ही दी गिरफ्तारी, कमलनाथ बोले MP की पहचान घोटाला प्रदेश की हो गई
भोपाल. एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने प्रदेश की मोहन यादव सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने विधानसभा के घेराव का ऐलान के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता राजधानी भोपाल के जवाहर चौक पर एकत्र हुए. यहां पर कांग्रेस नेताओं ने सभा की, हालांकि वे विधानसभा का घेराव करने के नहीं जा पास. विधानसभा के घेराव की खबर के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जो चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा.
भोपाल के जवाहर चौक पर कांग्रेस की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि मध्यप्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश की है. नौजवानों के रोजगार में घोटाला. किसानों के बीज-खाद में घोटाला. जहां देखो घोटाला-घोटाला है. वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले कि मनोज परमार व उनकी पत्नी नेहा ने भाजपा व ईडी के दबाव में आत्महत्या कर ली. भाजपा के लोग उनके बच्चों को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. मैं कल अपनी पार्टी के तमाम साथियों से मदद लेकर एक बड़ी गुल्लक उन बच्चों को देने जाऊंगा ताकि उन्हें पढ़ाई के लिए भविष्य में तकलीफ न हो. जवाहर चौक पर सभा करने के बाद कांग्रेस नेताओं ने मंच पर ही गिरफ्तारी दी. यहीं से उन्हें रिहा भी कर दिया गया.
इसके बाद कांग्रेस नेता आष्टा में खुदकुशी करने वाले मनोज परमार के बच्चों से मिलने आष्टा के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि सभा के बाद कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए जाने की तैयारी कर रहे थे. इससे पहले ही पुलिस की ओर से उन्हें कहा गया कि विधानसभा सत्र चल रहा हैए ऐसे में धारा 144 लागू है. विधानसभा की ओर जाना निषेध है. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने मंच पर ही गिरफ्तारी दी. पुलिस का दावा है कि यहां करीब 6 से 7 हजार लोग जुटे थे. इससे पहले सुबह करीब 11 बजे पार्टी विधायक भोपाल में रेडक्रॉस हॉस्पिटल के सामने शिवाजी चौराहे पर एकत्र हुए और यहां से ट्रैक्टर रैली के जरिए विधानसभा जाना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शिवाजी नगर चौराहे के पास ही रोक लिया.
पूर्व सीएम बोले अपना भी वक्त आएगा-
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि बहुत बड़ा राजनीतिक परिवर्तन हुआ है. नौजवानों समझ लो. आज आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि इस राजनीतिक परिवर्तन को आप पहचानिए. जब तक आप घर-घर नहीं जाएंगे, हम भाजपा से कभी मुकाबला नहीं कर पाएंगे. हमारा कर्तव्य है कि इस राजनीतिक परिवर्तन को पहचानें और उस हिसाब से काम करें. मुझे विश्वास है कि आप निराश नहीं होंगे, कमर ठाने रखिएगा, अपना समय भी आएगा.
सज्जन सिंह वर्मा बोले हसीना सुरक्षित है, हिन्दू मारे जा रहे-
कांग्रेस की सभा में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मणिपुर जल रहा है. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में सुरक्षित हैं लेकिन वहां हिंदू मारे जा रहे हैं. उन्होने यह भी कहा कि मनोज परमार व उनकी पत्नी नेहा ने भाजपा व ईडी के दबाव में आत्महत्या कर ली. आज भाजपा के लोग उन बच्चों को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. मैं कल अपने पार्टी के तमाम साथियों से मदद लेकर एक बड़ी गुल्लक उन बच्चों को देने जाऊंगा. ताकि उन्हें पढ़ाई के लिए और भविष्य में तकलीफ न हो.
भाजपा के राज में चीन का लहसुन खिलाया जा रहा है-
कांग्रेस की सभा में पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि आज बांग्लादेश के के रास्ते चीन का लहसुन हमारे यहां आ रहा है. भाजपा सरकार के राज में हमें चीन का लहसुन खिलाया जा रहा है. किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा. मैं जब ऊर्जा मंत्री था कांग्रेस की सरकार 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देती थी. आज 1500 रुपए में 100 यूनिट बिजली मिल रही है. किसानों पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं. आज एकजुट होकर इस भाजपा सरकार के खिलाफ लडऩा है. प्रियव्रत सिंह ने मंच पर बैठे नेताओं की ओर देखकर कहा नीचे वाले तो सब एकजुट हैं. मंच पर बैठे नेता लोग हाथ उठाएं और संदेश दें कि हम सब एक हैं.
अलका लाम्बा बोली यहां बेटियां सुरक्षित नही-
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि सरकार को बने हुए एक साल से ज्यादा हो गया है. आधी आबादी यानी महिलाओं से सुरक्षा का वादा किया गया था एक साल में कितनी बहनें सुरक्षित हुईं. रीवा में इनको जिंदा गाडऩे की हिम्मत दबंगों ने दिखाई है. उज्जैन में नाबालिग बेटी को लहूलुहान हमने देखा है. बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. कौन सी बहन को साढ़े 400 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है, जिसकी गारंटी पीएम मोदी ने दी थी. महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा इन मुद्दों पर हम सरकार को घुटनों पर लाएंगे.
विदिशा से आ रहे नेताओं को रोका, प्रदर्शन-
भोपाल पुलिस ने विदिशा की ओर से आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की है उनकी गाडिय़ों को रोक लिया है. इसी तरह दूसरे जिलों से भोपाल आ रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस सड़कों पर बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया. राजगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया की गाड़ी पुलिस ने रोकी तो कांग्रेस नेताओं की उनसे बहस हो गई.
कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया-
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खाद संकट का मामला उठाया. कहा कि सरकार इस मामले में चर्चा नहीं करना चाहती है. इस पर स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जब इस पर चर्चा होगी तो सरकार जवाब देगी. इस बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए बांग्लादेश बनाने के लिए पाकिस्तान के सरेंडर करने की बात कही. कांग्रेस विधायकों ने खाद पर चर्चा की बजाय विषय बदलने पर वॉक आउट कर दिया.