मोदी सरकार लोकसभा में पीछे हटी, पेश नहीं होगा वन नेशन, वन इलेक्शन बिल
0
नई दिल्ली. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वक्फ बिल के अलावा अगर किसी बिल की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है तो वो वन नेशन वन इलेक्शन बिल है. कुछ दिन पहले मोदी कैबिनेट ने वन नेशन वन इलेक्शन को मंजूरी दी थी.
खबरें सामने आ रही थीं कि सोमवार को यह बिल लोकसभा में पेश होगा. हालांकि अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को संसद की कार्यसूची में बदलाव हुआ है और इसमें वन नेशन वन इलेक्शन बिल का जिक्र मौजूद नहीं है.
बता दें कि संसद के कार्यकाल को खत्म होने में सिर्फ 5 दिन ही बचे हैं. कल यानी सोमवार को शुरू होने वाला हफ्ता संसद का चौथा और आखिरी सप्ताह होगा. ऐसे में सभी की नजरें वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर टिकी हैं. क्या मोदी सरकार इसे शीतकालीन सत्र में पेश कर पाएगी या नहीं.