प्रदेश में शीतलहर, कई जिलों में गिरा तापमान
0
भोपाल। प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई शहरों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। बर्फीली हवाओं के कारण ठंड काफी बढ़ गई है, वहीं घने कोहरे और शीतलहर ने हालात को और दूभर बना दिया है।
हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के कारण वहां से आने वाली बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में दिन और रात का न्यूनतम तापमान लगातार घट रहा है। राज्य के कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट का यह सिलसिला जारी रह सकता है।
शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, जबकि कई क्षेत्रों में कोल्ड डे का असर देखने को मिलेगा। भोपाल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, सीधी, नरसिंहपुर, बैतूल, नीमच और कटनी में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। पूरे हफ्ते ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है। दिसंबर के अंत से जनवरी तक 20-22 दिनों तक कोल्ड वेव और घने कोहरे का अनुमान है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए शीतलहर से बचाव के निर्देश
आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी ने शीतलहर से होने वाले दुष्प्रभावों और उससे बचाव के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिसंबर और जनवरी माह में शीतलहर के दौरान सर्द हवाओं से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव के दृष्टिगत सावधानियों और तैयारियों के वृहद निर्देश आदेश में शामिल हैं। अस्पतालों में शीतलहर से बचाव हेतु व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जिला और विकासखंड स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश आयुक्त स्वास्थ्य ने दिये हैं। साथ ही शीतघात और हाइपोथर्मिया से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं की त्वरित पहचान और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था सभी अस्पतालों में करने के लिये कहा गया है।
हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के कारण वहां से आने वाली बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में दिन और रात का न्यूनतम तापमान लगातार घट रहा है। राज्य के कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान में गिरावट का यह सिलसिला जारी रह सकता है।
शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, जबकि कई क्षेत्रों में कोल्ड डे का असर देखने को मिलेगा। भोपाल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, सीधी, नरसिंहपुर, बैतूल, नीमच और कटनी में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। पूरे हफ्ते ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है और न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है। दिसंबर के अंत से जनवरी तक 20-22 दिनों तक कोल्ड वेव और घने कोहरे का अनुमान है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए शीतलहर से बचाव के निर्देश
आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी ने शीतलहर से होने वाले दुष्प्रभावों और उससे बचाव के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिसंबर और जनवरी माह में शीतलहर के दौरान सर्द हवाओं से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव के दृष्टिगत सावधानियों और तैयारियों के वृहद निर्देश आदेश में शामिल हैं। अस्पतालों में शीतलहर से बचाव हेतु व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जिला और विकासखंड स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश आयुक्त स्वास्थ्य ने दिये हैं। साथ ही शीतघात और हाइपोथर्मिया से उत्पन्न स्वास्थ्य समस्याओं की त्वरित पहचान और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था सभी अस्पतालों में करने के लिये कहा गया है।