दिल्ली: स्कूलों को फिर मिली बम धमकी, चार संस्थानों को आया ईमेल, डॉग स्क्वायड खंगाल रहे स्कूलों के कोने-कोने
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है। चारों स्कूलों में दिल्ली पुलिस बम और डॉग स्क्वायड पहुंच गए हैं और स्कूलों के कोने- कोने खंगाल रहे हैं।
इससे पहले, सोमवार 9 दिसंबर को दिल्ली के लगभग 40 स्कूलों को बम धमकी वाले ईमेल मिले थे। इन ईमेल में 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती की मांग की गई थी।
इन स्कूलों को मिली थी धमकी- ईमेल के जरिए जिन स्कूलों को धमकी दी गई थी, उनमें आरके पुरम का दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पश्चिम विहार का जीडी गोयनका, चाणक्यपुरी का द ब्रिटिश स्कूल, अरबिंदो मार्ग का द मदर्स इंटरनेशनल, मंडी हाउस का मॉडर्न स्कूल, डीपीएस वसंत कुंज, सफदरजंग का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश और सलवान पब्लिक स्कूल शामिल हैं। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां सर्च ऑपरेशन को जारी रखते हुए मामले की जांच कर रही हैं।