आईएएस मीट का आयोजन 20 दिसंबर से
0
भोपाल। प्रदेश में इस साल भी आईएएस मीट का आयोजन किया जाएगा। आईएएस एसोसिएशन की हुई बैठक में यह फैसला हुआ है। 20 से 22 दिसंबर तक भोपाल में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। आईएएस के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने पदाधिकारी को तैयारी करने के निर्देश दिए है।
आईएएस मीट के तहत स्पोर्ट्स, कल्चरल एक्टिविटी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी शामिल होंगे। दरअसल आईएएस ऑफिसर्स मीट में प्रदेश के आईएएस अधिकारी परिवार सहित शामिल होते है। जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। तीन दिन चलने वाले इस आयोजन में अलग-अलग फन गेम्स का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशासन अकादमी से होगी, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। यह मुख्यमंत्री यादव के कार्यकाल में होने वाली पहली आईएएस सर्विस मीट होगी। मध्यप्रदेश आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा हर साल आयोजित होने वाली सर्विस मीट की तारीख तय कर ली गई है, हालांकि कार्यक्रमों की रूपरेखा फाइनल होना बाकी है।
गौरतलब है कि साल 2024 की यह सर्विस मीट 2 फरवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इसे टाल दिया था। इस बार 20 से 22 दिसंबर के बीच आयोजन की तारीखें तय की गई हैं। पिछले साल नई सरकार बनने और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कारण सर्विस मीट नहीं हो सकी थी।
आईएएस मीट के तहत स्पोर्ट्स, कल्चरल एक्टिविटी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी शामिल होंगे। दरअसल आईएएस ऑफिसर्स मीट में प्रदेश के आईएएस अधिकारी परिवार सहित शामिल होते है। जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। तीन दिन चलने वाले इस आयोजन में अलग-अलग फन गेम्स का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशासन अकादमी से होगी, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। यह मुख्यमंत्री यादव के कार्यकाल में होने वाली पहली आईएएस सर्विस मीट होगी। मध्यप्रदेश आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा हर साल आयोजित होने वाली सर्विस मीट की तारीख तय कर ली गई है, हालांकि कार्यक्रमों की रूपरेखा फाइनल होना बाकी है।
गौरतलब है कि साल 2024 की यह सर्विस मीट 2 फरवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इसे टाल दिया था। इस बार 20 से 22 दिसंबर के बीच आयोजन की तारीखें तय की गई हैं। पिछले साल नई सरकार बनने और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के कारण सर्विस मीट नहीं हो सकी थी।