मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा से पहले तय हो सकता है नए पुलिस महानिदेशक का नाम
दिल्ली में आज होगी डीपीसी की बैठक
भोपाल। प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के विदेश दौरे से पहले होने की संभावना जताई जा रही है। नए पुलिस महानिदेशक के नाम पर 21 नवंबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में मोहर लग सकती है। इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन भी उपस्थित रहेंगे।
वर्तमान पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। राज्य सरकार उनके सेवानिवृत्त होने के पहले इस पद नए पुलिस महानिदेशक का नाम तय करना चाह रही है। इसके चलते 31 अक्टूबर को दिल्ली में डीपीसी की बैठक होनी है। इस बैठक के पहले सरकार ने राज्य के नौ पुलिस अधिकारियों का एक पैनल भी दिल्ली भेज दिया है। इस पैनल में से तीन नामों पर मोहर लगाकर तीन अधिकारियों का पैनल बनाया जाएगा, जिनमें से किसी एक नाम पर केन्द्र की ओर से मोहर लगाए जाने की बात कही जा रही है। दिल्ली में 21 नवंबर को होने वाली बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री अनुराग जैन और उनके साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) एसएन मिश्रा भी रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक विदेश रवाना होने से पहले यादव तीन नामों में से किसी एक को मंजूरी दे सकते हैं। 24 नवंबर से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा 30 नवंबर तक चलेगी। अगर 23 नवंबर तक पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति पर फैसला नहीं हुआ तो यह 30 नवंबर तक टल जाएगी। हालांकि, यह साफ है कि नए पुलिस महानिदेशक का चयन डीपीसी को भेजे गए तीन नामों में से ही किया जाएगा। संभावना है कि पैनल में तीन विशेष डीजीपी-रैंक अधिकारियों के नाम शामिल होंगें। अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना और अजय शर्मा। इसलिए, सरकार को पैनल में से तीन अधिकारियों में से एक को चुनना होगा।
वहीं, अगर डीपीसी में कोई नया नाम सामने आता है तो सरकार को पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के सभी पहलुओं पर नए सिरे से विचार करना होगा। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अधिकारी भी चाहते हैं कि सरकार मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से पहले नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति कर दे और इसमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर अंतिम दिन तक असमंजस की स्थिति बनी रही। ऐसे किसी भी भ्रम से बचने के लिए सरकार पहले ही फैसला ले सकती है।