जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस में होगी सर्जरी
0
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी गठित किए जाने के बाद अब कांग्रेस का फोकस प्रदेश में संगठन को मजबूत करने पर है। इसके चलते अब जिला और ब्लॉक स्तर पर सर्जरी की कवायद शुरू किए जाने की बातें सामने आ रही है। इसी सप्ताह भोपाल में होने वाली बैठक में जिला अध्यक्षों को भी भोपाल बुलाया गया है, ताकि संगठन को लेकर चर्चा की जा सके। कहा जा रहा है कि जल्द ही इन पदों पर नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं।
21 और 22 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक भोपाल में बुलाई गई है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ-साथ भंवर जितेन्द्र सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद ही जिला अध्यक्षों और विभिन्न विभागों की सर्जरी किए जाने का तय किया गया था, लेकिन प्रदेश कार्यकारिणी में ही बवाल मच गया और जीतू पटवारी पर आरोप लगने लगे कि उन्होंने कार्यकारिणी में वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा। इसको लेकर 8 पदाधिकारियों ने काम नहीं करने को लेकर जीतू पटवारी को पत्र भी लिख दिया। इसी से सबक लेकर पटवारी ने जिला अध्यक्षों की सूची रोक दी। भोपाल में होने वाली बैठक के दूसरे दिन पटवारी ने जिला अध्यक्षों को भी भोपाल बुलाया है और संगठन की जानकारी मांगी है। ब्लाक स्तर पर भी फेरबदल किए जाना है। संभवत पहले ब्लाक और उसके बाद जिला अध्यक्षों की सूची जारी किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों को भी बाहर कर उनके स्थान पर नए चेहरों को लाने की तैयारी है।
21 और 22 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक भोपाल में बुलाई गई है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ-साथ भंवर जितेन्द्र सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश कार्यकारिणी घोषित होने के बाद ही जिला अध्यक्षों और विभिन्न विभागों की सर्जरी किए जाने का तय किया गया था, लेकिन प्रदेश कार्यकारिणी में ही बवाल मच गया और जीतू पटवारी पर आरोप लगने लगे कि उन्होंने कार्यकारिणी में वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा। इसको लेकर 8 पदाधिकारियों ने काम नहीं करने को लेकर जीतू पटवारी को पत्र भी लिख दिया। इसी से सबक लेकर पटवारी ने जिला अध्यक्षों की सूची रोक दी। भोपाल में होने वाली बैठक के दूसरे दिन पटवारी ने जिला अध्यक्षों को भी भोपाल बुलाया है और संगठन की जानकारी मांगी है। ब्लाक स्तर पर भी फेरबदल किए जाना है। संभवत पहले ब्लाक और उसके बाद जिला अध्यक्षों की सूची जारी किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों को भी बाहर कर उनके स्थान पर नए चेहरों को लाने की तैयारी है।