मुख्यमंत्री खुद गृह मंत्री, अपराध थमने का नहीं ले रहे नाम
0
प्रॉपर्टी डीलर कोे फिरौती को लेकर हुए अपहरण पर कांग्रेस का हमला
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष ने राजधानी भोपाल में एक प्रॉपर्टी डीलर के फिरौती को लेकर हुए अपहरण के मामले को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री का पद संभाल रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। इसी के साथ उन्होंने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री को ’मौन यादव’ बताया और कहा कि अगर उनसे विभाग संभल नहीं रहा है तो वे तुरंत इस्तीफा दे दें।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राजधानी भोपाल में एक प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण और फिरौती की घटना को रोंगटे खड़े कर देने वाली बताया और कहा कि सरकार अपराधों पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। इस घटना को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री, जो गृह विभाग का जिम्मा खुद संभाल रहे हैं, प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल साबित हुए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री को “मौन यादव” की उपाधि दी और कहा कि अगर मुख्यमंत्री से गृह विभाग नहीं संभल रहा है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित नितेश ठाकुर को ग्वालियर ले जाकर बंधक बना लिया था। उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें धमकाया गया कि अगर पैसे नहीं दिए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। नितेश ठाकुर की पत्नी ऋचा ठाकुर ने कहा है कि अपहरणकर्ताओं ने 5 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन उन्होंने 30 लाख रुपये देकर अपने पति को छुड़ाया। आरोपियों ने फिरौती लेने के बाद पीड़ित को भोपाल में उनके घर छोड़ दिया और पुलिस में शिकायत न करने की धमकी भी दी। घटना के लगभग 20 दिन बाद ऋचा ठाकुर ने कोलार थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में एक पुलिस आरक्षक का नाम भी है।
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष ने राजधानी भोपाल में एक प्रॉपर्टी डीलर के फिरौती को लेकर हुए अपहरण के मामले को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री का पद संभाल रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। इसी के साथ उन्होंने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री को ’मौन यादव’ बताया और कहा कि अगर उनसे विभाग संभल नहीं रहा है तो वे तुरंत इस्तीफा दे दें।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राजधानी भोपाल में एक प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण और फिरौती की घटना को रोंगटे खड़े कर देने वाली बताया और कहा कि सरकार अपराधों पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। इस घटना को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री, जो गृह विभाग का जिम्मा खुद संभाल रहे हैं, प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल साबित हुए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री को “मौन यादव” की उपाधि दी और कहा कि अगर मुख्यमंत्री से गृह विभाग नहीं संभल रहा है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर को अगवा कर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित नितेश ठाकुर को ग्वालियर ले जाकर बंधक बना लिया था। उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें धमकाया गया कि अगर पैसे नहीं दिए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। नितेश ठाकुर की पत्नी ऋचा ठाकुर ने कहा है कि अपहरणकर्ताओं ने 5 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन उन्होंने 30 लाख रुपये देकर अपने पति को छुड़ाया। आरोपियों ने फिरौती लेने के बाद पीड़ित को भोपाल में उनके घर छोड़ दिया और पुलिस में शिकायत न करने की धमकी भी दी। घटना के लगभग 20 दिन बाद ऋचा ठाकुर ने कोलार थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में एक पुलिस आरक्षक का नाम भी है।