कनाडा में खालिस्तानी निज्जर का करीबी गिरफ्तार, दल्ला की हिरासत से मचा हड़कंप
0
नई दिल्ली. मारे जा चुके खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर के करीबी सहयोगी अर्शदीप दल्ला को कनाडा में अरेस्ट किया गया है. हालांकि, कनाडा पुलिस ने इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर छोड़ दिया गया है या जेल भेज दिया गया है.
भारत-कनाडा के बीच सभी डिप्लोमैटिक चैनल बंद होने की वजह से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी भी नहीं दी गई है. दल्ला को 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुई गोलीबारी के बाद हिरासत में लिया गया था. सुरक्षा एजेंसियों को गोलीबारी की जानकारी मिली थी, जिसमें दल्ला मौजूद था.