MP: खाद-बीज नहीं मिलने पर जबलपुर-दमोह मार्ग पर किसानों ने लगाया जाम, फंसी एंबुलेंस, पहुंचे अधिकारी
जबलपुर. शुक्रवार की दोपहर खाद-बीज नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने जबलपुर-दमोह मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. जिसके चलते करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों को समझाइश दी.
किसानों ने जबलपुर-दमोह सड़क मार्ग पर अपनी गाडिय़ां खड़ी कर दी. जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई. इस बीच पाटन से जबलपुर जा रही एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई. जैसे-तैसे मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे बाहर निकाला.
किसानों का कहना है कि, एक सप्ताह से डीएपी और बीज नहीं मिल रहे हैं. बार-बार प्रशासन को अपनी समस्या बताई, लेकिन जब समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे किसान राज सिंह ने बताया कि, गुरु पिपरिया में स्थित डबल लॉक केन्द्र से पाटन तहसील के 100 से ज्यादा किसानों को खाद और बीज बांटा जाता है. बार-बार मांग के बाद भी जब किसानों के लिए खाद-बीज की व्यवस्था नहीं हो पाई तो नाराज किसान सड़क पर उतर आए.