Rajasthan: सुहागरात के लिए बार-बार इंकार कर रही थी दुल्हन, फिर सच सामने आते ही लगा दुल्हा को बड़ा झटका
जोधपुर. जोधपुर के शोभावतों की ढाणी गजेंद्र नगर में एक युवक को लुटेरी दुल्हन ने 3 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया. पीड़ित युवक ने खुद अपनी नई-नवेली दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिसमें पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है. जिसका सच सुहागरात वाली नाइट में पता चला. जब दूल्हे को उसकी सच्चाई पता चली तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई.
दरअसल, महाराष्ट्र की रहने वाली लुटेरी दुल्हन सुप्रिया उर्फ रोहिणी ने फर्जी शादी के एवज में पीडि़त से 3 लाख रुपये ऐंठ लिए. बाद में जब शादी नजदीक आई तो मां की बीमारी का बहाना बनाकर शादी टाल दी गई. जांच में पता चला कि लुटेरी दुल्हन पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. पुलिस ने सुप्रिया उर्फ रोहिणी, बाबूलाल, सलीम खान, नेहा, संतोष समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दुल्हन, दूल्हे को सुहागरात के लिए मना करती रही
पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक को पूरी योजना बनाकर जानबूझकर फंसाया गया. पहले उदयपुर के एक मंदिर में उसकी फर्जी शादी रचाई गई. बाद में सुप्रिया उर्फ रोहिणी को उसकी मां की बीमारी का बहाना बनाकर कुछ दिन बाद वापस अकोला महाराष्ट्र बुला लिया गया. दुल्हन अपने दूल्हे को सुहागरात के लिए मना करती रही और दो दिन बाद ही अपने गांव वापस चली गई. उसके बाद लौटकर नहीं आई. दूल्हे ने जांच पड़ताल की तब जाकर पूरा मामला खुलकर सामने आया है. दुल्हन ने दूल्हे को धमकी दी है कि अगर उसे ज्यादा परेशान किया या आने का दबाव बनाया तो दुल्हन दूल्हे को मानव तस्करी में फंसा देगी.
राजस्थान में लुटेरी दुल्हन इनको बनाती हैं शिकार
बता दें कि आए दिन राजस्थान से लुटेरी दुल्हनों की खबरें सामने आती रहती हैं. इसके बाद भी शादी की चाहत में लोग इनके चक्कर में फंस जाते हैं. उनके बारे में पूरी जानकारी लिए बिना विवाह कर लेते हैं और एक सप्ताह के अंदर उनका पैसा और गहने लेकर वह फरार हो जाती है. लुटेरी दुल्हनों का यह गैंग ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाता है, जिनकी किसी ना किसी वजह से शादी नहीं हो रही हो और या फिर उनकी उम्र ज्यादा हो गई हो.