पंजाब, UP और बिहार में कोहरे का कहर, दिल्ली-एनसीआर में हवा अब तक सबसे खराब स्तर
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हवा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रविवार को दिल्ली का औसत एकयूआई 382 दर्ज किया गया. वहीं, सोमवार को तड़के सुबह 4 बजे के करीब दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 432 दर्ज किया जो दिवाली की सुबह से भी ज्यादा है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय धुंध और कोहरा छाया रह रहा है. वहीं, उत्तर-पूर्वी पंजाब, उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे की खबर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु और केरल में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट है. आज की खबर में हम जानेंगे कि सोमवार को देशभर में मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा बुलेटिन के अनुसार उत्तर-पूर्वी पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरा है. सुबह और शाम के समय मैदानी भागों में तापमान गिर रहा है.
दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में अधिकतम औसत तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है, तो न्यूनतम तापमान भी 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज की गई. दिल्ली एनसीआर में रविवार को न्यूनतम तापमान 14.5 दर्ज किया गया था. बिहार में अधिकतम तापमान 2 से 6.5 डिग्री और न्यूनतम 2 से 4 डिग्री ज्यादा है. आईएमडी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इंडो-गंगेटिक प्लेन में मैक्सिमम और मिनिमम टेंपरेचर में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि धूल प्रदूषण से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में करीब 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात की जाएंगी. शनिवार को ANI से बात करते हुए गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि धूल प्रदूषण से निपटने के लिए, दिल्ली सरकार पूरे शहर में 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात करेगी, जो आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में काम करेंगी और धूल को कंट्रोल करने में मदद करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में पानी का छिड़काव करेंगी.
केरल और तमिलनाडु के क्षेत्र में रविवार को भारी से अत्यंत भारी बारिश हुई. इसकी वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ा. मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु के दो स्टेशन पर 160 से 140 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, केरल में 100 से 120 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को दक्षिणी कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.