राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले
बदले गए बालाघाट के एएसपी
भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। गृह विभाग के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके तहत सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी सहित 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सभी अधिकारी राज्य पुलिस सेवा से हैं और विभिन्न जिलों जैसे सागर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, मुरैना और बालाघाट में कार्यरत हैं।
जारी आदेश के अनुसार दिनेश कुमार कौशल को सागर जिले के पीटीएस एसपी पद से हटाकर रीवा की विशेष शाखा के जोनल पुलिस अधीक्षक, इंदौर के साइबर एसपी जितेंद्र सिंह को इंदौर एटीएस पुलिस अधीक्षक, भोपाल के सहायक पुलिस महानिरीक्षक दिलीप सिंह तोमर को ग्वालियर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू), लोकायुक्त रीवा में तैनात गोपाल सिंह धाकड़ को मुरैना जिले का एएसपी, बालाघाट में एएसपी के पद पर तैनात देवेंद्र कुमार यादव को सागर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, ग्वालियर में आर्थिक अपराध के पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल को उप सेनानी, 13वीं वाहिनी विसबल ग्वालियर, मुरैना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात अरविंद सिंह ठाकुर को रीवा में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उल्लेखनीय है कि पहले 22 अक्टूबर को सरकार ने 7 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे, इसमें 3 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले थे। इसमें इंदौर में पुलिस कमिश्नर रहे राकेश गुप्ता मुख्यमंत्री मोहन यादव का ओएसडी बनाए गया है और उज्जैन आईजी संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया।